25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार घंटे तक आवागमन बाधित बीडीओ-सीओ ने हटवाया जाम

परेशानी. एप्रोच सड़क के लिए हाइवे को किया गया जाम कुचायकोट : नेशनल हाइवे पर एप्रोच सड़क की मांग के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाइवे जाम कर दिया. कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा के पास एनएच 28 को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया गया. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित […]

परेशानी. एप्रोच सड़क के लिए हाइवे को किया गया जाम

कुचायकोट : नेशनल हाइवे पर एप्रोच सड़क की मांग के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाइवे जाम कर दिया. कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा के पास एनएच 28 को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया गया. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. बाद में बीडीओ दीपचंद्र ज्योति, सीओ चौधरी राम, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने ग्रामीणों को जाम को हटवा दिया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि नेशनल हाइवे पर एप्रोच सड़क गांव में जाने के लिए नहीं बनायी गयी है.
इसके कारण दो किलोमीटर दूर जाकर हाइवे पार करना पड़ता है. पूरब की तरफ श्रीकांत डिग्री कॉलेज के पास तथा पश्चिम की तरफ दाहा नदी के पास एप्रोच सड़क बनायी गयी है. दोनों एप्रोच सड़क की दूरी चार किलोमीटर है. ऐसे में ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हंगामा व सड़क जाम में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. एनएच 28 के जाम की सूचना पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लेकर थानाध्यक्ष जब पहुंचे, तो आधे से अधिक ग्रामीण भाग निकले. बीडीओ ने ग्रामीणों की मांग को वरीय अधिकारियों के माध्यम से एनएचएआइ के पास प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद हाइवे को सड़क जाम से ग्रामीणों ने मुक्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें