profilePicture

घर में शौचालय होता, तो बच जाती आबरू

कुचायकोट के रामपुर खेरया में हुई वारदात के बाद सजग हुए ग्रामीणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 6:16 AM

कुचायकोट के रामपुर खेरया में हुई वारदात के बाद सजग हुए ग्रामीण

गोपालगंज : घर में अगर शौचालय होता, तो आबरू बच जाती. शौच के लिए खुले में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. जिले में आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. कभी आबरू लूटने, तो कभी अपहरण करने की घटनाएं अधिकतर होती हैं. कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया में किशोरी के साथ वारदात भी उस समय हुई थी,
जब वह रात में खुले में शौच के लिए घर से निकली थी. महिलाओं का कहना था कि अगर घर में शौचालय होता, तो किशोरी बाहर नहीं जाती और उसके साथ इस तरह की घटना भी नहीं होती. दो दिनों में अपहरण की तीन घटनाएं खुले में शौच जाने के दौरान ही हुई हैं. भोरे व नगर थाना क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है. जिला प्रशासन घर-घर शौचालय बनवा रहा है,
ताकि खुले में शौचमुक्त बनाया जा सके. स्वचछता अभियान के तहत पंचायतों में सर्वे करने के साथ ही शौचालय का निर्माण भी करवाया जा रहा है. जिला प्रशासन भी लोगों से खुले में शौच नहीं जाने के लिए अपील कर रहा है. जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड और पंचायत स्तर पर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, ताकि गांव को खुले से शौचमुक्त बनाया जा सके.
शौचालय से बीमारियां भी होंगी दूर : घर में शौचालय बनवाने से महिलाओं की लोक लज्जा दूर होने के साथ ही बीमारियां भी दूर होंगी. खुले में शौच करने से बीमारियां बढ़ने के साथ ही कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती हैं. स्वास्थ्य विभाग के अलावा कई ऐसे एनजीओ हैं, जो शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version