वीआइपी मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर जला, पूरी रात अंधेरे में लोग
मारवाड़ी व चंद्रगोखुल रोड मुहल्ले के परेशान रहे लोग... सुबह में ट्रांसफॉर्मर की करायी गयी मरम्मती गोपालगंज : विगत दो दिनों से ऊमस के कारण शहर के लोग परेशान हैं. शहर में बिजली की आपूर्ति घट गयी है. मंगलवार की रात शहर के वीआइपी मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण ऊफ-आह के बीच रात […]
मारवाड़ी व चंद्रगोखुल रोड मुहल्ले के परेशान रहे लोग
सुबह में ट्रांसफॉर्मर की करायी गयी मरम्मती
गोपालगंज : विगत दो दिनों से ऊमस के कारण शहर के लोग परेशान हैं. शहर में बिजली की आपूर्ति घट गयी है. मंगलवार की रात शहर के वीआइपी मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण ऊफ-आह के बीच रात कटी. चंद्रगोखुल रोड व मारवाड़ी मुहल्ले की बिजली सप्लाइ बंद रही. नतीजतन आम लोग जहां परेशान रहे, वहीं बिजली भी लू की चपेट में है. पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति में भारी कमी आयी है. मंगलवार और बुधवार को बिजली आपूर्ति में भारी कमी रही.
दिन में रुक-रुक कर बिजली का आना-जाना जहां जारी रहा, वहीं रात में बिजली न के बराबर रही. इधर, गरमी के कारण शहरवासी जहां बेचैन रहे, वहीं देहात में भी हाल बेहाल रहा. पंखे, कूलर, एसी शोभा की वस्तु बने रहे. विगत चार दिनों की बिजली उपलब्धता पर नजर डाली जाये, तो इसके घंटे में भारी कमी आयी है. विगत वर्ष के रेकाॅर्ड देखें, तो पिछले वर्ष भी गरमी के दिनों में बिजली का हाल बुरा रहा. ऐसे में उपभोक्ताओं में चर्चा है कि क्या गरमी में बिजली का यही हाल होगा.
दो िदनों से िबगड़ी िबजली की स्थिति
एक नजर में बिजली की उपलब्धता
रविवार को दिन में -सात घंटे
बुधवार – 9 घंटे
मंगलवार – 8 घंटे
सोमवार – 12 घंटे
रविवार- 17 घंटे
बिजली की उपलब्धता – 50 मेगावाट
बिजली की आवश्यकता – 85 मेगावाट
