मांझा में महिला की गला रेत हत्या
मांझा (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव में बच्चों के साथ सो रही महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बुधवार की सुबह गन्ने के खेत से शव को बरामद किया. मृत महिला सुगांति देवी (45 वर्ष) बतायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति शंभु महतो पंजाब […]
मांझा (गोपालगंज) : थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव में बच्चों के साथ सो रही महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बुधवार की सुबह गन्ने के खेत से शव को बरामद किया. मृत महिला सुगांति देवी (45 वर्ष) बतायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति शंभु महतो पंजाब में रहते हैं. एक माह पहले सुगांति देवी अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी थी. पुलिस ने बरामद करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया था. तब से महिला अपने बच्चों के साथ घर पर अकेले ही रहती थी.
मंगलवार की रात वह बच्चों के साथ घर में सोयी हुई थी. सुबह में उसका शव घर के पास गन्ने के खेत में पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने दी. सूचना पर पहुंचे मांझा के थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने जांच-पड़ताल की. पुलिस शव को थाना ले आयी और घटना की जानकारी मृत महिला के पति और उसके मायकेवालों को दी. शाम तक मायकेवाले नहीं पहुंच सके थे. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है. मायकेवाले और पंजाब से उसके पति के आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पायेगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सुरक्षित रख कर परिजनों का इंतजार कर रही है.