भक्तों ने भगवान का जयकारा लगा कर भक्तिमय किया वातावरण रोक के बावजूद हुआ डांस
गोपालगंज : रक्षाबंधन और महावीरी अखाड़ा-जुलूस को लेकर शहर में सोमवार को मेला भी लगा. सभी चौक-चौराहों पर मिठाइयों, खिलौनों, गुब्बारों, सौंदर्य प्रसाधनों व चाट-गोलगप्पे की दुकानें सजायी गयी थीं. साथ ही कई जगहों पर झूले भी लगाये गये थे. इसके अलावा हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ झांकियां निकाली गयी थीं. जिले के कोने-कोने से आये […]
गोपालगंज : रक्षाबंधन और महावीरी अखाड़ा-जुलूस को लेकर शहर में सोमवार को मेला भी लगा. सभी चौक-चौराहों पर मिठाइयों, खिलौनों, गुब्बारों, सौंदर्य प्रसाधनों व चाट-गोलगप्पे की दुकानें सजायी गयी थीं. साथ ही कई जगहों पर झूले भी लगाये गये थे. इसके अलावा हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के साथ झांकियां निकाली गयी थीं.
जिले के कोने-कोने से आये युवाओं, नौजवानों व बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया. उधर, महावीरी अखाड़ा जुलूस में युवाओं ने देशभक्ति, भक्ति व फिल्मी गीतों की धुन पर जम कर डांस किया. ट्रैक्टर पर स्टेज बनाया गया था जिस पर नृत्यांगनाएं गीतों पर डांस कर रही थीं और नीचे युवक डांस कर रहे थे. स्टेज पर कलाकार भक्ति गीतों की धुन पर भाव नृत्य भी पेश कर रहे थे. इसके अलावा जुलूस में शामिल युवक शौर्य
प्रदर्शन करने के साथ-साथ आग का गोला फेंक रहे थे और तरह-तरह की कलाबाजियां दिखा रहे थे.