14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़े में युवकों ने किया शौर्य का प्रदर्शन

आस्था. जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हुआ पूरा शहर गोपालगंज : जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने भगवान का जयकारा लगा कर शहर के वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इसके साथ ही शहर की प्रमुख सड़कें लाल, पीले व भगवा रंग के […]

आस्था. जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे से गुंजायमान हुआ पूरा शहर

गोपालगंज : जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने भगवान का जयकारा लगा कर शहर के वातावरण को भक्तिमय कर दिया. इसके साथ ही शहर की प्रमुख सड़कें लाल, पीले व भगवा रंग के झंडे-पताके से पट गयीं. मौका था हनुमान भक्तों द्वारा शहर में निकाले गये महावीरी अखाड़ा व जुलूस का. शहर के विभिन्न मुहल्लों व आसपास के गांवों से हनुमान भक्तों ने रविवार की मध्य रात्रि व सोमवार को दोपहर बाद महावीरी अखाड़ा व जुलूस निकाले. शहर के पुरानी चौक, मेन रोड, बड़ी बाजार, हनुमान गढ़ी, कौशल्या सिंह चौक, हरखुआं व हजियापुर आदि मुहल्ले सहित आसपास के गांवों गोपलामठ, भितभेरवां, भोजपुरवां, तिरबिरवां व छवहीं आदि गांवों से अखाड़ा -जुलूस निकाले गये.
किया शौर्य का प्रदर्शन
महावीरी अखाड़ा-जुलूस में नौजवानों, युवकों व बुजुर्गों ने लाठी, भाला, तलवार व अन्य शस्त्रों को भांज कर शौर्य का प्रदर्शन किया. कई नौजवान व युवक तो इन शस्त्रों के माध्यम कई तरह की कलाबाजियां भी दिखा रहे थे. शौर्य प्रदर्शन के दौरान युवकों में आपसी प्रतिस्पर्धा भी देखी गयी.
भव्य व सुंदर निकला अखाड़ा
कुछ मुहल्लों से काफी भव्य व सुंदर अखाड़ा निकाला गया. इसमें भगवान हनुमान की बड़ी मूर्ति, बड़े झंडे व पोस्टर बैनर, हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे को शामिल किया गया था. कुछ अखाड़े में तो बच्चों व कलाकारों ने भगवान हनुमान का रूप धारण कर आकर्षण का केंद्र स्थापित किया. वहीं ढोल-ताशे की तेज आवाज पर भक्त झूमते हुए नजर आये.
महावीरी अखाड़ा मेले में मचा धमाल
बैकुंठपुर. प्रखंड के रेवतीथ बाजार पर सावन पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित सोमवार को दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला पूरे शबाब पर रहा. मेले में लाठी, तलवार, भाला व विभिन्न करतबों के खेल सहित वीरता व शौर्य प्रदर्शन में लोगों जम कर धमाल मचाया. लाइसेंसी अखाड़ा संचालकों ने परंपरागत तरीके से शौर्य प्रदर्शन के साथ अखाड़ा मिलन कराया. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर सीओ राणा रंजीत सिंह, बीडीओ निभा कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
प्रशासन रहा अलर्ट : अखाड़ा-जुलूस के दौरान सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा. सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व हथियारबंद जवान तैनात थे.
सीसीटीवी कैमरे व वीडियो कैमरे से अखाड़ा-जुलूस की गतिविधियां कैद की जा रही थीं. सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ मनोज कुमार व नगर इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा ने भी सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें