प्रभात खबर ने पाठकों को बांटे चांदी के सिक्के

गोपालगंज : प्रभात खबर के द्वारा बुधवार को पाठकों के बीच चांदी के सिक्के बांटे गये. सोना-चांदी ऑफर के तहत प्रभात खबर ने दो माह पूर्व से उपहारों की बारिश लक्की ड्राॅ कूपन जारी किया था. इसके तहत पाठकों ने कूपन एकत्रित कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पाठकों ने प्रभात खबर के फॉर्म पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:35 AM

गोपालगंज : प्रभात खबर के द्वारा बुधवार को पाठकों के बीच चांदी के सिक्के बांटे गये. सोना-चांदी ऑफर के तहत प्रभात खबर ने दो माह पूर्व से उपहारों की बारिश लक्की ड्राॅ कूपन जारी किया था. इसके तहत पाठकों ने कूपन एकत्रित कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पाठकों ने प्रभात खबर के फॉर्म पर कूपन चिपकाये तथा लक्की ड्राॅ में भागीदारी निभायी. लक्की ड्राॅ में गोपालगंज के 482 पाठकों का चयन किया गया. बुधवार को पाठकों के बीच चांदी के सिक्कों का वितरण किया गया. वितरण का कार्य प्रभात खबर पटना के प्रसार विभाग से आये अधिकारी अमित कुमार के द्वारा किया गया.

स्थानीय कार्यालय में पाठकों की भीड़ उमड़ी रही. वहीं, निश्चित उपहार के चयनित प्रतिभागी व जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा को स्थानीय अभिकर्ता अखिलेश कुमार सिंह ने उपहार प्रदान किया. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल सकारात्मक एवं पाठकों से समन्वय स्थापित करने का माध्यम है. पाठक भी अपनी समस्याओं से प्रभात खबर को अवगत कराते हैं. प्रसार विभाग के अधिकारी ने बताया कि वैसे चयनित प्रतिभागी जो उपहार लेने से वंचित रह गये हैं उन्हें अगली तिथि को उपहार मुहैया करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version