चोटिकटवा की अफवाह के सात मामले आये सामने
हथुआ अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में पीड़ित महिला को कराया गया भर्ती गोपालगंज : चोटिकटवा की अफवाह से महिलाओं में दहशत व्याप्त हो गया है. मंगलवार की रात छात्रा समेत सात महिलाओं के बाल काटने की अफवाह सामने आयी. दो महिलाएं बेहोश हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चोटिकटवा की […]
हथुआ अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में पीड़ित महिला को कराया गया भर्ती
गोपालगंज : चोटिकटवा की अफवाह से महिलाओं में दहशत व्याप्त हो गया है. मंगलवार की रात छात्रा समेत सात महिलाओं के बाल काटने की अफवाह सामने आयी. दो महिलाएं बेहोश हो गयीं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. चोटिकटवा की अफवाह से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं रतजगा कर रही हैं. बुधवार की सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगहा टोला के बिगही गांव में एक नवविवाहिता की चोटी काटने की अफवाह फैली.
इसके बाद फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में बुजुर्ग महिला की चोटी काटने की अफवाह फैली. इसके बाद दोनों महिलाएं बेहोश हो गयीं. एक को अनुमंडलीय अस्पताल तो दूसरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटेया खास गांव में महिला के बाल काट लिये जाने की अफवाह से दहशत फैल गयी. वहीं लाला टोला में भी रात के करीब 12 बजे बाल काटने की अफवाह उड़ी. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि महम्मदपुर पांडेय टोला में भी बाल काटने से हड़कंप मच गया. महम्मदपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि यह एक अफवाह मात्र है. पुलिस ऐसी अफवाह से निबटने के लिए तैयार है. वहीं बैकुंठपुर प्रखंड की परसौनी पंचायत में दीपउ पकड़ी की छात्रा की चोटी काटने की अफवाह उड़ी. सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया गांव में छत पर सोयी महिला की चोटी कटने की अफवाह फैलायी गयी. इसके बाद लोचन महतो की बहू बेहोश हो गयी.
मीरगंज, फुलवरिया, महम्मदपुर व बैकुंठपुर में अफवाह से दहशत में महिलाएं
प्रभात सलाह
प्रभात खबर ऐसी खबरों पर यकीन नहीं करता है. चोटिकटवा की घटना महज अफवाह है. इस पर यकीन नहीं करने के लिए ‘प्रभात खबर’ आपसे अपील करता है. चोटी काटने और मंगलसूत्र निकाल कर फेंकने की अफवाह से महिलाओं को भी बचने की जरूरत है. अंधविश्वास के कारण कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं.
अफवाहों पर नहीं करें यकीन
जांच में भी कोई असामान्य लक्षण नहीं दिखा. किसी ने हमलावरों को नहीं देखा. पीड़ितों ने सिर्फ हमलावरों की उपस्थिति को देखा या महसूस किया. हम इन मामलों की तह तक जायेंगे.
मो इम्तेयाज अहमद, एसडीपीओ, हथुआ