बालू के अभाव में सरकारी निर्माण ठप

बालू उत्खनन पर चार पर केस दर्ज जादोपुर : पुलिस ने गंडक नदी के तट पर छापेमारी कर बालू उत्खनन मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में बताया गया है कि गंडक नदी के तट पर कुछ लोग अवैध रूप से बालू निकाल रहे थे. इसको लेकर सारण जिले के मढ़ौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:43 AM

बालू उत्खनन पर चार पर केस दर्ज

जादोपुर : पुलिस ने गंडक नदी के तट पर छापेमारी कर बालू उत्खनन मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में बताया गया है कि गंडक नदी के तट पर कुछ लोग अवैध रूप से बालू निकाल रहे थे. इसको लेकर सारण जिले के मढ़ौरा थाने के मासहा गांव के मिंटू कुमार महतो, बटरेवा थाने के नगही गांव के विनोद मौर्या, यूपी के कुशीनगर जिले के सेवरही थाने के मठिया मलतीयार के राजू यादव और तरेया सुजान थाने के मझरिया गांव के अंकित राय को आरोपित बनाया गया है.
शौचालय निर्माण पर ब्रेक : बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र की 22 पंचायतों में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की गति इन दिनों धीमी पड़ गयी है. जीएसटी के पेच के साथ बालू की किल्लत से शौचालय निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. बालू के अभाव में आगे का काम नहीं हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version