24 घंटे में हुई 19.2 मिमी बारिश, किसानों में खुशी
ऊमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत... दिन में भी छायी रही बदरी जम कर पड़ी फुहार गोपालगंज : विगत 24 घंटे में जिले में औसतन 19.2 मिमी बारिश हुई. गुरुवार से ही भादो अपना एहसास कराने लगा. गुरुवार को पूरे दिन आसमान जहां बादलों से ढंका रहा, वहीं रुक -रुक कर फुहारे भी […]
ऊमस और गर्मी से लोगों को मिली राहत
दिन में भी छायी रही बदरी जम कर पड़ी फुहार
गोपालगंज : विगत 24 घंटे में जिले में औसतन 19.2 मिमी बारिश हुई. गुरुवार से ही भादो अपना एहसास कराने लगा. गुरुवार को पूरे दिन आसमान जहां बादलों से ढंका रहा, वहीं रुक -रुक कर फुहारे भी पड़ती रहीं. यह नजारा शुक्रवार को भी जारी रहा. अगस्त माह अब तक में 78.5 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से ज्यादा है. इधर, मौसम में आये बदलाव से लोगों ने जहां गरमी से राहत की सांस ली, वही सुकून भी महसूस किया. शुक्रवार की सुबह से ही आसमान बादलों से ढंका रहा और 12 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही.
इधर, बूंदाबांदी के बीच बारिश का आनंद उठाते हुए शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही जारी रही. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 40.25 मिमी बारिश बरौली में हुई. बूंदाबांदी होने से धान की फसल को जहां लाभ पहुंचा है, वहीं किसानों में खुशी है. इधर, आम लोगों में भी गरमी और ऊमस से राहत महसूस की है.
कई चौराहों पर हुआ जलजमाव : 24 घंटे में हुई 19.2 मिमी बारिश से कई चौराहों की स्थिति बदल गयी है. जलजमाव के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. महम्मदपुर, बढ़ेया मोड़, बरौली बाजार तथा मांझा बाजार में खास कर के सड़क और चौराहों पर जलजमाव के कारण लोगों में परेशानी देखी गयी. वहीं शहर की कई सड़कों पर भी कीचड़ जमा हाे गया है.
