बाढ़ से गांवों में मची रही अफरातफरी

कालामटिहनिया : दियारा के बाढ़प्रभावित इलाकों में अफरातफरी का माहौल है. लोगों की चौखट तक नदी का पानी पहुंच गया है. लोग पानी से चारों तरफ से घिर गये. गांव से निकलने वाली सभी सड़कों पर पानी की धार बह रहा है. कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहनिया पंचायत के अलावा भसही, विशंभरपुर, फुलवरिया, खरगौली, धूप सागर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 8:08 AM

कालामटिहनिया : दियारा के बाढ़प्रभावित इलाकों में अफरातफरी का माहौल है. लोगों की चौखट तक नदी का पानी पहुंच गया है. लोग पानी से चारों तरफ से घिर गये. गांव से निकलने वाली सभी सड़कों पर पानी की धार बह रहा है. कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहनिया पंचायत के अलावा भसही, विशंभरपुर, फुलवरिया, खरगौली, धूप सागर, राजापुर, धुपसागर, भगवानपुर, सदर प्रखंड के भसही, निरंजना, बरइपटी, रामपुर टेंगराही, विशुनपुर, भोजली, रजवाही, मेहदिया, कटघरवा, खाप मकसुदपुर, जगीरीटोला, नेमुइया, मांझा प्रखंड के माघी, मंगुरहा, सिधवलिया प्रखंड के सलेमपुर, बघवार समेत कई गांवों में बाढ़ की त्रासदी शुरू हो गयी है.

लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने से चूल्हा और अनाज भी डूब गये हैं. कुचायकोट के बीडीओ दीपचंद्र जोशी अधिकारियों के साथ कालामटिहनिया पहुंच कर लोगों को ऊंचे स्थलों पर जाने की अपील कर रहे थे. हालांकि प्रशासन की तरफ से पर्याप्त नाव उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. निचले इलाके में रहनेवाले लोगों में भय और दहशत का माहौल है. बैकुंठपुर प्रखंड के प्यारेपुर में तटबंध के समीप हो रहे कटाव पर आपत्ति जताते हुए अपर समाहर्ता दयानंद मिश्र ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण विभाग के द्वारा पहले से यहां मरम्मत का कार्य संतोषजनक नहीं किया गया है. पिछले 24 घंटे से कटाव हो रहा है.

विभाग को तत्काल प्रभाव से यहां बचाव कार्य शुरू करने को कहा गया है. यहां नदी लोगों के घर के करीब बह रही है. मौके पर मौजूद विधायक मिथिलेश तिवारी ने तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिजनों में राहत और बचाव कार्य शुरू करने के लिए प्रशासन के अधिकारियों से अपील की. विधायक ने अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव में पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version