यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा इनामी दिलीप सिंह
बीडीसी की सदस्य है दिलीप की पत्नी... सीवान : सिसवन के नंदा मुड़ा गांव निवासी दिलीप सिंह को यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम गिरफ्तार कर गोरखपुर ले गयी. दिलीप सिंह की पत्नी प्रियंका देवी बीडीसी सदस्य है. दिलीप यूपी के कई संगीन मामलों में आरोपित और इनामी है. उसकी गिरफ्तारी गोरखपुर के चौरी-चौरा थाने […]
बीडीसी की सदस्य है दिलीप की पत्नी
सीवान : सिसवन के नंदा मुड़ा गांव निवासी दिलीप सिंह को यूपी पुलिस व एसटीएफ की टीम गिरफ्तार कर गोरखपुर ले गयी. दिलीप सिंह की पत्नी प्रियंका देवी बीडीसी सदस्य है. दिलीप यूपी के कई संगीन मामलों में आरोपित और इनामी है. उसकी गिरफ्तारी गोरखपुर के चौरी-चौरा थाने के एक नामचीन डॉक्टर के अपहरण, फिरौती व हत्या के मामले में हुई है. साथ ही कई अन्य मामलों में भी यूपी पुलिस व एसटीएफ को उसकी तलाश थी. यूपी सरकार ने दिलीप सिंह पर इनाम भी घोषित कर रखा था. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी रत्नमणि संजय ने बताया कि गोरखपुर के एसएसपी ने फोन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले कि गंभीरता व तकनीकी
यूपी एसटीएफ के हत्थे…
कारणों से यूपी पुलिस ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी थी. मेहरौना पुल पार करते ही गोरखपुर एसएसपी ने सीवान एसपी को इसकी जानकारी दी. इधर, शुक्रवार की सुबह दिलीप सिंह के हथियार के बल पर अपहरण की अफवाह पूरे जिले में फैल गयी. इसको लेकर सोशल मीडिया में भी फोटो वायरल हो गयी. पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट हो गयी और जिले की सीमा सील कर छापेमारी शुरू की गयी. यूपी पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की सूचना के बाद सीवान पुलिस ने राहत की सांस ली.
