युवक की पीट-पीट कर हत्या

स्कूल से लौटने के क्रम में बच्चों के बीच विवाद हुआ था गोपालगंज : शहर के साधु चौक मठिया में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं वारदात में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हैं. घायलों में महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 9:35 AM
स्कूल से लौटने के क्रम में बच्चों के बीच विवाद हुआ था
गोपालगंज : शहर के साधु चौक मठिया में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं वारदात में दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हैं. घायलों में महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी गयी है.
मृतक रामपूजन महतो का 35 वर्षीय पुत्र कामेश्वर महतो बताया गया है. घटना के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के बाद मृतक का परिवार दहशत में है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को स्कूल से लौटने के क्रम में बच्चों के बीच विवाद हुआ था. देर शाम बच्चों की शिकायत को लेकर कामेश्वर महतो तथा दूसरे पक्ष से मैनेजर महतो के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद कामेश्वर महतो की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वहीं मृतक के भाई द्वारिका महतो, पत्नी मुन्नी देवी, भेला कुमार महतो को घायल कर दिया गया. दूसरे पक्ष से मैनेजर महतो, कांति देवी, अमन कुमार, टुन्ना महतो घायल बताये जा रहे हैं.
आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों के घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने नगर थाने की पुलिस को घटना की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
मठिया में शनिवार की शाम को ही हिंसक झड़प हुई. पुलिस को दूसरे दिन दोपहर में इसकी सूचना मिली. परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन, पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कामेश्वर की मौत होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version