Advertisement
बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों की गयी जान
विशंभरपुर में गंडक नदी का कटाव बेकाबू, एक दर्जन घर कटे गोपालगंज : गंडक की बाढ़ का कहर चौथे दिन भी जारी रहा. बैकुंठपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहनिया पंचायत में नदी ने तबाही मचा दी है. बाढ़पीड़ितों को अपने ही हाथों से घरों को तोड़ना […]
विशंभरपुर में गंडक नदी का कटाव बेकाबू, एक दर्जन घर कटे
गोपालगंज : गंडक की बाढ़ का कहर चौथे दिन भी जारी रहा. बैकुंठपुर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं कुचायकोट प्रखंड की कालामटिहनिया पंचायत में नदी ने तबाही मचा दी है. बाढ़पीड़ितों को अपने ही हाथों से घरों को तोड़ना पड़ रहा है. अब तक 30 लोग अपने घरों को तोड़ चुके हैं. नदी के कटाव से विशंभरपुर के रामज्ञान प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, अच्छेलाल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रामजी प्रसाद, उत्तीम प्रसाद, कुंवर प्रसाद समेत 30 घरों को लोगों को तोड़ना पड़ा है.
यहां प्लस टू हाइस्कूल, मिडिल स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र नदी के निशाने पर हैं. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं की टीम नदी के दबाव को रोकने के लिए कोशिश कर रही है. कटाव के कारण 12 गांवों के लोग दहशत में हैं. बैकुंठपुर प्रखंड में बाढ़ के पानी में डूबने से मरनेवाले लोगों की संख्या अब आठ तक पहुंच गयी है. रविवार की दोपहर में डूबने से कतालपुर गांव के दो बच्चों की मौत हो गयी. मृतकों में जयप्रकाश प्रसाद का 13 वर्षीय बेटे संजीत कुमार व मो नूरआलम की नौ वर्षीया बेटी मुन्नी खातून शामिल हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है.
राहत सामग्री लेने गये बुजुर्गों को पीटा: गोपालगंज. सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मठिया गांव में राहत सामग्री लेने गये बुजुर्ग परिवार की बेरहमी से पिटाई की गयी.
विरोध करने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकारी लाभ से वंचित रखने की धमकी दी. घायल परिवार को रविवार की दोपहर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
जहां इमरजेंसी के डॉक्टर व अस्पताल मैनेजर ने बिना इलाज किये बुजुर्गों को थाने में भेज दिया. मठिया गांव के निवासी सुरेश साह ने आरोप लगाया कि सदौवा पंचायत के उपमुखिया के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा था. राहत सामग्री के लिए पहुंचे परिजनों ने चूड़ा-मीठा व तिरपाल की मांग की, तो मारपीट कर भगा दिया गया. हालांकि उपमुखिया ने इस पूरे मामले में लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement