मिल प्रबंधकों ने दी 11.75 लाख की राशि

गोपालगंज : बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ विष्णु शूगर मिल के महाप्रबधंक पीआरएस पाणिकर ने डीएम राहुल कुमार को 2.50 लाख की राशि का चेक सौंपा, जबकि भारत शूगर मिल के प्रबंधन के द्वारा तीन लाख रुपये का चेक सौंपा गया. इधर सासामुसा शूगर मिल के द्वारा 1.25 लाख का चेक सौंपा गया. वहीं, एनएच 28 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 6:17 AM

गोपालगंज : बाढ़पीड़ितों के सहायतार्थ विष्णु शूगर मिल के महाप्रबधंक पीआरएस पाणिकर ने डीएम राहुल कुमार को 2.50 लाख की राशि का चेक सौंपा, जबकि भारत शूगर मिल के प्रबंधन के द्वारा तीन लाख रुपये का चेक सौंपा गया. इधर सासामुसा शूगर मिल के द्वारा 1.25 लाख का चेक सौंपा गया. वहीं, एनएच 28 के निर्माण में लगी पुंजलैंड कंपनी के द्वारा पांच लाख रुपये का चेक डीएम को सौंपा गया. इस प्रकार मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किये जाने को लेकर कुल 11.75 लाख की राशि जिला प्रशासन को प्राप्त हुई. इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों में नजारत उपसमाहर्ता राजीव रंजन सिन्हा, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही आदि मौजूद थे.

मीडिया हाउस ने बांटी राहत सामग्री : गोपालगंज. सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव में मीडिया हाउस ट्रस्ट ने बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. मीडिया हाउस प्रबंधक नौशाद अली ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में करीब एक हजार पीड़ितों के बीच चूड़ा, मीठा, मोमबत्ती और खाने-पीने की सामग्री का वितरण किया गया.

Next Article

Exit mobile version