अपराधियों की पिस्टल व लूटी गयी बाइक मिली

बरामद बाइक बरौली नप के उप चेयरमैन की निकली कुचायकोट : बरौली नगर पंचायत के उपचेयरमैन शिवनारायण साह की लूटी गयी पल्सर व अपराधियों की पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, अलग-अलग जगहों से पांच संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बिहार व यूपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 5:57 AM

बरामद बाइक बरौली नप के उप चेयरमैन की निकली

कुचायकोट : बरौली नगर पंचायत के उपचेयरमैन शिवनारायण साह की लूटी गयी पल्सर व अपराधियों की पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, अलग-अलग जगहों से पांच संदिग्ध अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बिहार व यूपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. यूपी पुलिस की मानें, तो थावे थाने में सभी संदिग्ध अपराधियों को रख कर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने लूटी गयी पल्सर से कई घटनाओं को अंजाम दिया. पांच दिन पूर्व सलेमगढ़ बाजार में शराब दुकान के मालिक को गोली मारकर 1.50 लाख की लूट के दौरान इसी बाइक का इस्तेमाल किया गया था.
तरेया सुजान पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की तत्परता के कारण पल्सर बाइक और एक देशी पिस्तौल छूट गयी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर जांच शुरू की. थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि बरामद बाइक को अपराधियों ने एक सप्ताह पहले कुचायकोट थाने के कोन्हवा मोड़ के पास से लूट लिया था. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद गोपालपुर थाना क्षेत्र में भी अलग-अलग जगहों से दो बाइकें लूटी गयीं. उधर, गोपालपुर थाने की पुलिस ने भी लूट के मामले की जांच में उत्तर प्रदेश की पुलिस से सहयोग मांगी है. दोनों राज्यों की पुलिस ने बॉर्डर इलाके में चौकसी बढ़ाने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. हालांकि गोपालगंज की पुलिस इस कार्रवाई के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version