187 ट्रांसफाॅर्मरों में बिजली आपूर्ति शुरू, 109 अब भी हैं बंद

बाढ़ के कारण 17 अगस्त से आपूर्ति की गयी है बंद 40 गांवों के लोगों को अब भी बिजली का है इंतजार गोपालगंज : जैसे-जैसे बाढ़ का पानी उतर रहा है, बिजली कंपनी बिजली आपूर्ति करती जा रही है. अबतक 187 ट्रांसफाॅर्मरों में आपूर्ति शुरू कर दी गयी है, लेकिन बाढ़ के कारण अब भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2017 8:12 AM

बाढ़ के कारण 17 अगस्त से आपूर्ति की गयी है बंद

40 गांवों के लोगों को अब भी बिजली का है इंतजार
गोपालगंज : जैसे-जैसे बाढ़ का पानी उतर रहा है, बिजली कंपनी बिजली आपूर्ति करती जा रही है. अबतक 187
ट्रांसफाॅर्मरों में आपूर्ति शुरू कर दी गयी है, लेकिन बाढ़ के कारण अब भी 40 गांवों के 45 हजार की आबादी अंधेरे में जीने को विवश है. इन गावों में बाढ़ का पानी है. हालांकि कंपनी ने पानी हटने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है. कंपनी ने शनिवार तक 187 ट्रांसफाॅर्मरों को चालू कराते हुए विद्युत आपुर्ति बहाल कर दी है.
गौरतलब है कि गावों में बाढ़ का पानी फैलने के बाद कंपनी ने खतरे को देखते हुए 296 ट्रांसफाॅर्मरों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दी थी. इधर गांवों से पानी निकलते ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. अभी बड़ी आबादी को बिजली का इंतजार है.
इस बार आयी बाढ़ से बिजली कंपनी को भी भारी क्षति हुई है. शनिवार को बिजली उपकरण के हुए नुकसान का सर्वे शुरू हो गया. कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि बाढ़ का पानी हटने के साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल करने काम शुरू कर दिया गया है. अब भी 109 ट्रांसफाॅर्मर बंद हैं. पानी हटने के साथ इन्हें चालू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version