13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसरपीड़ित के लिए बीबीडीटी ने दिया ब्लड

गोपालगंज : बिहार ब्लड डोनर टीम ने बुधवार को कैंसरपीड़ित सहित तीन मरीजों को ब्लड डोनेट किया. बीबीडीटी के सदस्य शाह आलम ने बताया कि लोहिजरा गांव के निवासी जय सिंह कैंसर से पीड़ित हैं. ब्लड नहीं मिलने पर बीबीडीटी के सदस्य एजाजुल हक ने ब्लड डोनेट किया. वहीं, दूसरे बुजुर्ग मरीज राम सिंह के […]

गोपालगंज : बिहार ब्लड डोनर टीम ने बुधवार को कैंसरपीड़ित सहित तीन मरीजों को ब्लड डोनेट किया. बीबीडीटी के सदस्य शाह आलम ने बताया कि लोहिजरा गांव के निवासी जय सिंह कैंसर से पीड़ित हैं. ब्लड नहीं मिलने पर बीबीडीटी के सदस्य एजाजुल हक ने ब्लड डोनेट किया. वहीं, दूसरे बुजुर्ग मरीज राम सिंह के लिए लोहिजरा गांव के लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार पटेल ने अपना ब्लड दिया. तीसरी मरीज सासामुसा की अन्नू देवी के लिए बड़ा जोगिरहां निवासी धन्नू कुमार ने ब्लड डोनेट किया. इस मौके पर आशिफ जमाल, शादमान अली, मन्नू कुमार, जय सिंह, जक्की अहमद, सोनू, दीपक तिवारी आदि मौजूद थे.

बुधवार को सीएस ने उपलब्ध कराया ब्लड, पटना रेफर, बाढ़ के कारण बेटी को छोड़ गये थे परिजन
दोषी डॉक्टरों पर करेंगे कार्रवाई : सीएस
कैंसरपीड़ित बच्ची के इलाज में लापरवाही की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा गंभीर हो गये. सीएस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच की. जांच के दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर व कर्मियों को फटकार लगायी. सीएस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. ब्लड बैंक से लेकर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात डॉ पीसी सिन्हा, डॉ शशि रंजन और डॉ शशिकांत तिवारी की लापरवाही सामने आयी है.
अस्पताल में मरीजों के इलाज में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
‘प्रभात खबर’ की पहल पर बच्ची की मदद को बढ़े हाथ
कैंसरपीड़ित बच्ची के इलाज के लिए परिजन सक्षम नहीं थे. लाचार परिजनों ने उसे लावारिस हालत में बरौली अस्पताल के पास छोड़ दिया था. ‘प्रभात खबर’ ने बबुंती की खबर को प्रमुखता से 29 अगस्त को प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद बच्ची के इलाज में मदद के लिए दुर्गेश उपाध्याय, विनोद यादव, अमित उपाध्याय, दीनानाथ साह, मिंकू सिंह, अभिषेक गोस्वामी आदि आगे आये गये. वहीं, छात्र नेता सचिन सिंह ने बरौली बाजार में पीड़िता के इलाज के लिए भिक्षाटन भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें