3.5 करोड़ की बिल्डिंग को है शौचालय का इंतजार

गोपालगंज : देश और राज्य के साथ नगर पर्षद भी शहर में स्वच्छता का अभियान छेड़ा है. इसके तहत शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनवाने के लिए मुहिम चलायी जा रही है, लेकिन खुद को कभी जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधि से कर्मी को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. हम बात कर रहे हैं नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:21 AM

गोपालगंज : देश और राज्य के साथ नगर पर्षद भी शहर में स्वच्छता का अभियान छेड़ा है. इसके तहत शौचालय विहीन घरों में शौचालय बनवाने के लिए मुहिम चलायी जा रही है, लेकिन खुद को कभी जरूरत पड़ने पर प्रतिनिधि से कर्मी को बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. हम बात कर रहे हैं नगर पर्षद के नये प्रशासनिक भवन का.

3.41 करोड़ की लागत से नगर पर्षद के प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया गया.

तीन ताह पूर्व भवन का शिलान्यास भी हो गया, लेकिन आज तक इस आलिशान भवन में शौचालय का निर्माण नहीं हो सका. इस भवन में पेयजल के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. कभी-कभी नप शिविर लगा देता है. ऐसे में आज तक कार्यालय नये भवन में शिफ्ट न हो सका.
शहर में हैं 25 सौ शौचालय विहीन घर
शहर में शौचालय विहीन नगर का प्रशासनिक भवन ही नहीं बल्कि 2500 घर भी शौचालय विहीन हैं. शहर होते आज भी 25 फीसदी आबादी लोटा परेड करने के लिए विवश हैं. आखिर शहर में स्वच्छता कैसे आयेगी.
क्या कहता है नगर पर्षद
नये प्रशासनिक भवन में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था का प्राक्कलन बन गया है. तकनीकी स्वीकृति मिलते ही काम शुरू हो जायेगा.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नगर पर्षद

Next Article

Exit mobile version