इंटरपोल के वारंट पर भोरे का युवक गिरफ्तार
भोरे : सऊदी अरब में जालसाजी कर भारत भाग कर आये भोरे के एक युवक को इंटरपोल के वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया. सऊदी अरब में जालसाजी के चार मामलों में उसे सजा मिल चुकी है. फिलहाल उसे गोपालगंज के चनावे जेल में रखा गया है, जहां उसे सऊदी अरब में मिली सजा काटनी […]
भोरे : सऊदी अरब में जालसाजी कर भारत भाग कर आये भोरे के एक युवक को इंटरपोल के वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया. सऊदी अरब में जालसाजी के चार मामलों में उसे सजा मिल चुकी है. फिलहाल उसे गोपालगंज के चनावे जेल में रखा गया है, जहां उसे सऊदी अरब में मिली सजा काटनी होगी. वहीं, भारत में भी अंतरराष्ट्रीय कानून तोड़ने के मामले में केस दर्ज किया गया है, जिसकी सुनवाई जल्दी शुरू होगी. फिलहाल उसे सऊदी अरब प्रत्यर्पित नहीं किया जायेगा.
बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव निवासी मनीष यादव चार साल पहले सऊदी अरब के शारजात शहर में काम करने गया था. काम करने के दौरान कंपनी के मेटेरियल के एवज में उसे सप्लायर को भुगतान करना था. यह राशि करोड़ों में थी. सप्लायर को उसने चार चेकों के माध्यम से भुगतान किया, लेकिन ये चेक बाउंस कर गये. इसको लेकर मनीष यादव के खिलाफ सऊदी अरब के शारजात के फेडरल कोर्ट में चार केस दर्ज किये गये. सुनवाई शुरू होते ही मनीष यादव वापस भारत लौट आया. वहीं, वहां के कोर्ट में चार अलग-अलग मामलों में उसे 50 माह की सजा