मुसलमान भाइयों ने मांगी अमन की दुआ
मीरगंज : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलजुल कर बकरीद मनायी गयी. दोनों वर्ग के लोगों ने शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार में शिरकत की. सुबह आठ बजे शहर के ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज की अदायगी के साथ ही लोगों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू हो गया.इस दौरान सफाई […]
मीरगंज : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलजुल कर बकरीद मनायी गयी. दोनों वर्ग के लोगों ने शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार में शिरकत की. सुबह आठ बजे शहर के ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाज की अदायगी के साथ ही लोगों का एक-दूसरे से मिलना-जुलना शुरू हो गया.इस दौरान सफाई से लेकर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गयी थी.
नमाज के बाद मीर जमाल बाबा के मजार पर मुसलमान भाइयों ने शहर में अमन-चैन की दुआ भी मांगी. इस दौरान एसडीपीओ मो इम्तियाज,अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाख अंसारी, साबिर अली,डॉ गौहर आलम,डॉ फिरोज आलम, रेयाज खान, मौलाना अब्दुल खालिक,तौहीद खान, तमन्ना,अब्दुल कलाम,शौकत अली आदि थे.