जिले में रविवार को भी खुली रहेंगी छह बैंकों की शाखाएं
गोपालगंज : बाढ़पीड़ितों के बैंक खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर करने के लिए तीन सितंबर यानी रविवार को जिले में छह बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. इसमें सेंट्रल बैंक कुचायकोट, कॉरपोरेशन बैंक गोपालगंज, एसबीआई मुख्य शाखा गोपालगंज, आईडीबीआई बैंक गोपालगंज, एसबीआई सिधवलिया व एसबीआई दिघवादुबौली की शाखाएं शामिल हैं. वहीं, बकरीद की छुट्टी के दिन यानी […]
गोपालगंज : बाढ़पीड़ितों के बैंक खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर करने के लिए तीन सितंबर यानी रविवार को जिले में छह बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. इसमें सेंट्रल बैंक कुचायकोट, कॉरपोरेशन बैंक गोपालगंज, एसबीआई मुख्य शाखा गोपालगंज, आईडीबीआई बैंक गोपालगंज, एसबीआई सिधवलिया व एसबीआई दिघवादुबौली की शाखाएं शामिल हैं.
वहीं, बकरीद की छुट्टी के दिन यानी दो सितंबर शनिवार को भी उक्त सभी छह बैंक शाखाएं खुलीं रहीं. बाढ़ की विभीषिका और सहायता राशि वितरण को लेकर जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने बैंक शाखाओं को दो और तीन सितंबर को खोलने का निर्देश दिया है. डीएम ने निर्देश दिया है कि बाढ़ की विभीषिका और सहायता राशि वितरण को लेकर जिला कोषागार कार्यालय और अंचल कार्यालय से संबद्ध बैंक शाखाओं को अवकाश के दो दिनों शनिवार व रविवार को खुला रहना आवश्यक है.
अत: बिहार कोषागार संहिता 2011 के अध्याय 02 की कंडिका 07 (7) और 10 में प्रावधानित शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश दिया जाता है कि दिनांक दो सितंबर बकरीद के अवकाश और तीन सितंबर रविवार अवकाश के दिन भी उक्त बैंक शाखाएं खुली रहेंगी. मालूम हो कि जिले के छह बाढ़ग्रस्त अंचलों में पीड़ितों को मुआवजा के रूप में छह-छह हजार रुपये भेजे जाने हैं. इसको लेकर पंचायत स्तर पर पीड़ितों का चयन कर सूची बनायी जा रही है और उसी सूची के आधार पर चिह्नित पीड़ितों के बैंक खाते में मुआवजा राशि ट्रांसफर की जायेगी.
ये शाखाएं खुली रहेंगी रविवार को
अंचल का नाम संबद्ध बैंक शाखा
कुचायकोट सेंट्रल बैंक कुचायकोट और कॉरपोरेशन बैंक गोपालगंज
गोपालगंज एसबीआई मुख्य शाखा मौनिया चौक और आईडीबीआई गोपालगंज
मांझा एसबीआई मुख्य शाखा मौनिया चौक गोपालगंज
बरौली एसबीआई मुख्य शाखा मौनिया चौक गोपालगंज
सिधवलिया एसबीआई ब्रांच सिधवलिया
बैकुंठपुर एसबीआई ब्रांच दिघवादुबौली