शिक्षक को मरा समझ कर भाग निकले अपराधी
वारदात. मामला शिक्षक को गाेली मारने का, इलाके को सील कर पुलिस करती रही छापेमारी, नहीं मिला सुराग परिजनों के भी संपर्क में पुलिस कुचायकोट : गोपालपुर थाने के जलेबिया मोड़ के समीप रविवार को दिनदहाड़े हुई वारदात ने सनसनी फैला दी है. अपराधियों ने वारदात को अंजाम फिल्मी स्टाइल में दिया. शिक्षक को गोली […]
वारदात. मामला शिक्षक को गाेली मारने का, इलाके को सील कर पुलिस करती रही छापेमारी, नहीं मिला सुराग
परिजनों के भी संपर्क में पुलिस
कुचायकोट : गोपालपुर थाने के जलेबिया मोड़ के समीप रविवार को दिनदहाड़े हुई वारदात ने सनसनी फैला दी है. अपराधियों ने वारदात को अंजाम फिल्मी स्टाइल में दिया. शिक्षक को गोली मारने के बाद मरा समझकर अपराधियों ने छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पल्सर से पहुंचे दोनों अपराधियों ने शिक्षक नीलय राय से पहले बकझक की.
इसके बाद सीने में गोली मार दी. एक गोली लगने के बाद शिक्षक घायल होकर अपराधियों से बचने के लिए अपनी जान बचाकर भागने लगे. लेकिन, बदमाशों ने दौड़ा कर दूसरी गोली मार दी. दो गोलियां लगने के बाद मौके पर ही शिक्षक गिर गये. जमीन पर गिरे शिक्षक को अपराधियों ने मरा समझा. फिर हथियार लहराते हुए भाग निकले. उधर, बगीचे के पास खड़ी बच्ची ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग पहुंचे, तब तक दोनों अपराधी भाग चुके थे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को अस्पताल में पहुंचाया गया.
पुिलस कर रही जांच
वहीं, सूचना पाकर पहुंचे डीएसपी विभाष कुमार, सदर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, गोपालपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार, कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना स्थल से गोलियों की खोखा व दो गोलियां बरामद कीं. पुलिस ने बगीचे के आसपास के इलाकों में भी सघन तलाशी ली. वारदात के बाद इलाके को सील कर घंटों छापेमारी की गयी. लेकिन, गोली मारनेवाले अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका. पीड़ित परिजनों से भी पुलिस ने संपर्क कर घटना की जांच शुरू कर दी है. पुिलस अिधकारी ने बताया िक घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.
कहीं पैसे के लेन-देन का कोई विवाद तो नहीं
पुलिस को घटना के बाद शाम तक स्पष्ट पता नहीं चल सका था कि शिक्षक नीलय राय को गोली किस विवाद में अपराधियों ने मारी है. क्योंिक िशक्षक का िकसी के साथ िववाद होने की बात सामने नहीं आयी है.
वारदात में पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की है. इसमें पैसे के लेन-देन को भी पुलिस जांच का पहलू मान कर अनुसंधान कर रही है. हालांकि सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा िक घटना में शामिल अपराधियों की जल्द ही िगरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने मामले का खुलासा करने की बात कही है.
घायल शिक्षक का हाल जानने के लिए जुटी भीड़
गोली लगने के बाद घायल शिक्षक का हाल जानने के लिए घर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. शिक्षक व समाजसेवियों के अलावा आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि शिक्षक का किसी से कोई विवाद नहीं था, तो आखिर किसने गोली मारी.