गर्भवती को नहीं मिला एंबुलेंस टमटम से पहुंची सदर अस्पताल
गोपालगंज : प्रसव पीड़ा से परेशान नवविवाहिता को जब कोई भी साधन नहीं मिला, तो उसे टमटम से सदर अस्पताल में लाया गया. प्रसव पीड़ा से परेशान इस महिला को महज छह किलोमीटर की दूरी तय करने में कई घंटे लग गये. सुखद बात यह रही की पीड़ित महिला को सकुशल अस्पताल पंहुचा दिया गया. […]
गोपालगंज : प्रसव पीड़ा से परेशान नवविवाहिता को जब कोई भी साधन नहीं मिला, तो उसे टमटम से सदर अस्पताल में लाया गया. प्रसव पीड़ा से परेशान इस महिला को महज छह किलोमीटर की दूरी तय करने में कई घंटे लग गये. सुखद बात यह रही की पीड़ित महिला को सकुशल अस्पताल पंहुचा दिया गया. मामला सदर प्रखंड के बूढ़ी दलिया गांव का है.
यह गांव जिला मख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर दियारा इलाके में है. इस गांव की 24 वर्षीया पूजा देवी को गुरुवार को प्रसव पीड़ा हुई. उसे अस्पताल लाने के लिए जब कोई एंबुलेंस या वाहन नहीं मिला. तब जुगाड़ गाड़ी का सहारा लेना पड़ा. बूढ़ी दलिया निवासी राजू राम की प्रसव पीड़ा से पीड़ित पत्नी को गांव के ही टमटम का सहारा लेना पड़ा, जिसे शुक्रवार को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. राहत की बात यह थी कि महिला को टमटम पर प्रसव नहीं हुआ.
गांव के टमटम चालक बलिस्टर राम के मुताबिक पांच दिनों पूर्व भी रात करीब तीन बजे प्रसव पीड़ा की शिकायत हुई थी. जब हर तरफ खोजबीन के बाद कोई वाहन नहीं मिला था. तब भी उन्हें घोड़ागाड़ी से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मुफ्त में मिलता है एंबुलेंस : सरकार के द्वारा प्रसव पीड़िता, बुजुर्गों और बच्चों के इलाज के लिए मुफ्त में एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. ऐसे एंबुलेंस पर सरकार के द्वारा हर माह लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं. बावजूद इसके लोगों को ऐसी किसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
बरौली पुलिस कस्टडी से भागा चोर मोबाइल चुराते पकड़ा गया