बाढ़ आयी तो सड़क पर लगा दी पाठशाला
गोपालगंज : हिम्मत और हौसला हो तो बड़ा-से-बड़ा काम भी आसानी से हो जाता है. ऐसी ही हिम्मत व हौसले की मिसाल पेश की है सिधवलिया प्रखंड के निजी शिक्षक धर्मेंद्र ने. सिधवलिया प्रखंड में बाढ़ की विभीषिका के बीच एक शिक्षक ने बच्चों में शिक्षा की लौ बुझने नहीं दिया. बाढ़ के बावजूद इन्होंने […]
गोपालगंज : हिम्मत और हौसला हो तो बड़ा-से-बड़ा काम भी आसानी से हो जाता है. ऐसी ही हिम्मत व हौसले की मिसाल पेश की है सिधवलिया प्रखंड के निजी शिक्षक धर्मेंद्र ने. सिधवलिया प्रखंड में बाढ़ की विभीषिका के बीच एक शिक्षक ने बच्चों में शिक्षा की लौ बुझने नहीं दिया. बाढ़ के बावजूद इन्होंने हिम्मत से काम लिया और बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी रखी. करीब 24 दिन पहले बाढ़ की वजह से मंगोलपुर गांव पानी से घिर गया था.
स्कूल, कोचिंग व ट्यूशन सभी बंद हो गये थे. ऐसे में गांव के निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने पहल करते हुए बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने दी. उन्होंने भोजपुरवां-मंगोलपुर नहर के किनारे सड़क पर छात्रों के सहयोग टेंट लगा कर बच्चों की पढ़ाई शुरू कर दी. पिछले करीब 23 दिनों से वे उसी टेंट के नीचे कक्षा एक से 10 के छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं. शिक्षक के इस जज्बे व हौसले को देख कर आज भी बाढ़ के पानी को पार कर छात्र-छात्राएं इनके पास पढ़ने आ रहे हैं.
वहीं गांव के लोग व राहगीर भी इनके हौसले व जज्बे को सलाम कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति काफी सजग व अडिग हैं. शिक्षक धर्मेंद्र बताते हैं कि अगर मन में दृढ़ शक्ति हो और छात्र भी पढ़ाई के लिए सजग हों तो बाढ़ जैसी आपदा भी पढ़ाई को बाधित नहीं कर सकती है. गांव में बाढ़ आने से लेकर अभी तक बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है. आनेवाले कुछ दिनों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा है और अगले साल मैट्रिक की परीक्षा है. इसलिए बच्चों का सिलेबस पूरा कराने व पढ़ाई लगातार जारी रखने के लिए नहर की सड़क पर टेंट गिरा कर पढ़ाया जा रहा है.