मीरगंज : मक्के के खेत से बाल लाने गया पोता करेंट की चपेट में आ गया. बचाने गयी दादी की भी पोते के साथ मौत हो गयी. एक साथ एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से गांव के लोग आक्रोशित हैं.
लोगों में बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी है. मीरगंज थाना क्षेत्र के कुसौधी गांव में बुधवार की सुबह आठ बजे अरविंद चौबे का नौ वर्षीय पुत्र राजन चौबे उर्फ विधायक जिउतिया पूजा में चढ़ाने के लिए मक्के का बाल लाने खेत में गया, जहां पहले से तार टूट कर गिरा हुआ था. बाल तोड़ने के लिए जैसे ही उसने पौधे को पकड़ा कि उसके शरीर में करेंट दौड़ गया. चिल्लाने पर उसकी दादी 67 वर्षीया रमावती देवी बचाने के लिए दौड़ पड़ी, जहां वह भी करेंट की चपेट में आ गयी.
दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बिजली कंपनी के अधिकारियों को दी. उसके बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी. दोनों को इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. हथुआ के सीओ धर्मनाथ बैठा, मीरगंज पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
निर्मला के लिए अशुभ हुआ जिउतिया व्रत : अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए मां निर्मला देवी ने जिउतिया व्रत रखा था. उसे क्या पता था कि जिउतिया के दिन ही उसकी गोद सुनी हो जायेगी. सबसे छोटा बेटा राजन चौबे पूजा के लिए सुबह से ही सामान जुटाने में लगा था. निर्मला की चार बेटियां तथा एक बेटा दादी और भाई की मौत से टूट चुके हैं. मां की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरा परिवार सदमे में है.
मौत से फूटा आक्रोश, अस्पताल में तोड़फोड़: हथुआ . हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने जैसे ही दादी-पोते की मौत की पुष्टि की कि लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जम कर हंगामा और तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची हथुआ व मीरगंज की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. बाद में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मामले में परिजनों के बयान पर मीरगंज थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.
बिजली कंपनी के अधिकारी बने रहे अनभिज्ञ : ग्रामीणों ने बिजली कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. लोगों का कहना था कि तार टूटने की सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इधर बिजली कंपनी के जेई फिरोज अंसारी ने कहा कि तार गिरने के संबंध में कोई सूचना नहीं थी. पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. मुखिया संघ के अध्यक्ष रामाजी साह व कुसौंधी मुखिया प्रतिनिधि मुस्तफा अंसारी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.