चार संगठन करेंगे ओडीएफ पहल. 10 हजार से अधिक घरों में नहीं है शौचालय

गोपालगंज : नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और नगर को ओडीएफ करने का जिम्मा अब नये संगठनों को दिया गया है. ये संगठन शौचालय बनवाने के लिए लोगों में जागरूकता का अलख जगायेंगे, साथ ही शौचालय निर्माण का काम भी करायेंगे. अब तक शहर में शौचालय बनवाने का जिम्मा नगर निकाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2017 3:17 AM

गोपालगंज : नगर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और नगर को ओडीएफ करने का जिम्मा अब नये संगठनों को दिया गया है. ये संगठन शौचालय बनवाने के लिए लोगों में जागरूकता का अलख जगायेंगे, साथ ही शौचालय निर्माण का काम भी करायेंगे. अब तक शहर में शौचालय बनवाने का जिम्मा नगर निकाय को था. प्रयास के बावजूद नगर निकाय स्वच्छ भारत मिशन को शिखर तक पहुंचाने में असफल रहा है. आशातीत परिणाम और अभियान को द्रूत गति देने के लिए गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में बैठक की गयी.

बैठक में शहर को ओडीएफ करने एवं लोगों को जागरूक करने का जिम्मा एनपीसी, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना को दिया गया है. बैठक में इओ ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने संगठन के अधिकारियों से कहा कि शहर को दो माह के भीतर ओडीएफ किया जाये.

इसके लिए आप शौचालय विहीन लोगों को शैचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें तथा खुले में शौच से मुक्ति के लिए जागरूक करें. गौरतलब है कि जिले के चारों नगर निकायों में 10 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवार हैं. बैठक में कटेया के इओ, बरौली की इओ रेणु सिन्हा, मीरगंज की इओ कुसुम श्रीवास्तव, राहुल कुमार तथा जुड़े संगठन के अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक कर दी गयी जिम्मेदारी
क्या कहता है नगर पर्षद
स्वच्छ भारत मिशन को गति देने और शहर को जल्द ओडीएफ करने के लिए चार संगठनों को जोड़ा गया है. सभी को तेजी से कार्य कराने एवं जागरूकता लाने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए पुन: 20 सितंबर को बैठक की जायेगी.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव, इओ, नप, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version