कोर्ट के फर्जी आदेश पर खुला सील हुआ नर्सिंग होम
पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया बैकुंठपुर : कोर्ट का फर्जी आदेश स्वास्थ्य विभाग को थमा कर सील किये नर्सिंग होम को संचालक ने खोलवा लिया. जब मामले का खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोर्ट की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नटवर लाल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सामुदायिक […]
पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार किया
बैकुंठपुर : कोर्ट का फर्जी आदेश स्वास्थ्य विभाग को थमा कर सील किये नर्सिंग होम को संचालक ने खोलवा लिया. जब मामले का खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. कोर्ट की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नटवर लाल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि नर्सिंग होम के संचालक ने कोर्ट का गलत आदेश दिखा कर सील किये गये नर्सिंग होम को खोलवा लिया है.
मालूम हो कि जच्चे-बच्चे की मौत के बाद नर्सिंग होम को सिविल सर्जन के आदेश पर सील कर दिया गया था. संचालक रंजीत कुमार ने कोर्ट का गलत रिलीज आॅर्डर दिखा कर नर्सिंग होम प्रभारी डॉक्टर से रिलीज करा लिया था. जब डॉ संजय कुमार को संदेह हुआ तो कोर्ट को एक अनुरोध पत्र भेज कर रिलीज आॅर्डर के बारे में अवगत कराने की अपील की थी.
कोर्ट ने चिकित्सा पदाधिकारी को भेजे आदेश में कहा है कि न्यायालय द्वारा किसी प्रकार का ऑर्डर नहीं दिया गया था. कोर्ट का ऑर्डर नहीं मिलने की बात जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पता चली तब उन्होंने संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करा दी. वहीं एक अन्य मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने सात माह पहले दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप आरके अर्थो नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चे-बच्चे की हुई मौत के मामले में संचालक पर एक और प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की है.