पंचदेवरी में राशि गबन मामले में एचएम निलंबित
गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सबेया के एचएम को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के गबन मामले में निलंबित कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना के आदेश के आलोक में नियोजन इकाई ने यह कार्रवाई की है. सबेया मध्य विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2016-17 में पोशाक एवं छात्रवृत्ति के लिए दो लाख […]
गोपालगंज : पंचदेवरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सबेया के एचएम को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के गबन मामले में निलंबित कर दिया गया है. डीपीओ स्थापना के आदेश के आलोक में नियोजन इकाई ने यह कार्रवाई की है. सबेया मध्य विद्यालय में वित्तीय वर्ष 2016-17 में पोशाक एवं छात्रवृत्ति के लिए दो लाख 64 हजार रुपये आवंटित किये गये थे. राशि का वितरण नहीं किया जा रहा था. 11 अगस्त को राशि की मांग को लेकर छात्रों ने बीडीओ कार्यालय के सामने हंगामा किया.
मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति ने बीईओ को जांच करने का निर्देश दिया. जांच के दौरान यह पाया गया कि विभाग द्वारा आवंटित राशि खाते से निकाल ली गयी है, लेकिन छात्रों में वितरित नहीं की गयी है. विभाग द्वारा एचएम अमित कुमार तिवारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. बीईओ द्वारा उन पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. डीपीओ, स्थापना के आदेश के आलोक में विभाग का आदेश नहीं मानने एवं राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए नियोजन इकाई ने एचएम को निलंबित कर दिया है.