3740 एमटी धान के उत्पादन का लक्ष्य
गोपालगंज : रविवार की रात इंद्र ने मेहरबानी दिखाई और अमृत के रूप में उत्तरा नक्षत्र बरसा. लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से फसलों में जहां जान आ गयी है, वहीं धान उत्पादन को लेकर किसानों की उम्मीद एक बार फिर जग गयी है. गौरतलब है कि सितंबर में 222.4 मिमी बारिश की औसत […]
गोपालगंज : रविवार की रात इंद्र ने मेहरबानी दिखाई और अमृत के रूप में उत्तरा नक्षत्र बरसा. लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश से फसलों में जहां जान आ गयी है, वहीं धान उत्पादन को लेकर किसानों की उम्मीद एक बार फिर जग गयी है. गौरतलब है कि सितंबर में 222.4 मिमी बारिश की औसत आवश्यकता है. इस माह में अब तक महज 90 मिमी बारिश हुई है. बारिश न होने के कारण धान के पौधे न तो फूट रहे थे और न इसमें दाना लग रहा था. इससे किसान परेशान थे. इधर रविवार की मध्य रात्रि जम कर बारिश हुई. रविवार को 11 मिमी बारिश रेकाॅर्ड की गयी है.
सर्वाधिक बारिश गोपालगंज प्रखंड में 35.4 मिमी हुई. इस बारिश के बाद किसानों में धान की फसल में दाना आने और उत्पादन होने की उम्मीद जग गयी है. हालांकि धान की फसल के लिए अभी और बारिश की आवश्यकता है. इसके लिए किसानों की नजर आसमान पर है.
क्या कहता है विभाग
रविवार की रात हुई बारिश से धान की फसल को लाभ हुआ है. किसानों को राहत मिली है. थोड़ी-सी और बारिश हो गयी तो धान का उत्पादन अच्छा होगा.
सुरेश प्रसाद, डीएओ, गोपालगंज.