नागालैंड के जवान की भगवानपुर में मौत

भगवानपुर : नागालैंड से आठ एनएपी बटालियन के जवानों से भरी ट्रेन दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बटालियन का एक जवान ट्रेन से कहीं उतर कर भटकते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव पहुंच गया. जवान सतपुरा गांव में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने भगवानपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2017 4:48 AM

भगवानपुर : नागालैंड से आठ एनएपी बटालियन के जवानों से भरी ट्रेन दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बटालियन का एक जवान ट्रेन से कहीं उतर कर भटकते हुए भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव पहुंच गया. जवान सतपुरा गांव में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में गिरा हुआ था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने भगवानपुर पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस ने उक्त जवान को सतपुरा गांव से लाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया, जहां कुछ समय बाद इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. केंद्र के चिकित्सकों ने उक्त जवान को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर करते हुए उसके शव को एंबुलेंस में लाद कर एक चालक के भरोसे भेज दिया. एंबुलेंस का चालक भी शव को लेकर भगवानपुर थाना पर पहुंच गया, जहां घंटों जद्दोजहद के बाद भगवानपुर पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर ले गयी.
घटना के संबंध में सतपुरा गांव के लोगों ने बताया कि उक्त जवान पागल की तरह गांव की सड़कों पर घूम रहा था, लेकिन कुछ ही समय बाद सड़क किनारे उसे गिरा हुआ देख इसकी सूचना भगवानपुर पुलिस को दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जवान का मोबाइल फोन भी उसके समीप ही गिरा हुआ था, जब फोन बजा तो, किसी ने रिसीव किया और उक्त जवान के संबंध में भगवानपुर पुलिस के हवाले होने की सूचना दी. सूचना पाकर मृतक जवान के दो साथी भगवानपुर पहुंच गये.
मृतक जवान के दोनों साथियों ने बताया कि आठ एनएपी बटालियन के जवानों से भरी एक ट्रेन नगालैंड से दिल्ली जा रही थी, जो शनिवार की देर रात बरौनी जंक्शन पर रुकी थी. वहां हमलोग खाना खाकर सो गये थे. इसके बाद मृतक जवान कहां और किस स्टेशन पर उतर कर भटक गया और कैसे यहां तक आ गया इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. मृतक जवान के पास रहे आधार कार्ड की मदद से उसकी पहचान नागालैंडंंं के जुनहेबोतो आठ एनएपी के नेलाओता आगांमी के पुत्र जेम्ज आगांमी के रूप में की गयी है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नागालैंड का एक जवान भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव के पास बेहोशी की हालत में वह जवान बेहोशी की हालत में गिरा पाया गया था, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उस जवान की मौत हो गयी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
विक्रमाचार्य, थाना प्रभारी, भगवानपुर