जाली स्टांप कारोबारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित गोपालगंज : जाली स्टांप के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. प्रशासन माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. यह टीम स्टांप के अवैध कारोबारियों के यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2017 4:53 AM

एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित

गोपालगंज : जाली स्टांप के कारोबार से जुड़े माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है. प्रशासन माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है. इसके लिए एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. यह टीम स्टांप के अवैध कारोबारियों के यहां छापेमारी करेगी. ध्यान रहे कि जाली स्टांप लगा कर शपथपत्र धड़ल्ले से तैयार किया जा रहा था. जाली टिकट का कारोबार प्रतिदिन लाखों का पहुंच गया था. समाहरणालय गेट के सामने, कोर्ट के गेट की बगल में,
प्रखंड और अनुमंडल कार्यालयों पर बेखौफ जाली स्टांप बेचे जा रहे थे. इस बीच प्रभात खबर ने आठ सितंबर को जाली स्टांप से तैयार हो रहा शपथपत्र तथा नौ सितंबर को यहां मजिस्ट्रेट नहीं माफिया देते हैं शपथ पत्र समाचार प्रकाशित कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया. उसके बाद बाजार से जाली स्टांप गायब हो गया. अब प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार दास दावा करते हैं कि कारोबारी जल्द ही गिरफ्त में होंगे.

Next Article

Exit mobile version