टाउन थाने की पुलिस पर पथराव, दो गिरफ्तार

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के लखपिया मोड़ के समीप मारपीट करने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस पथराव में पुलिस बाल-बाल बच गयी. हालांकि, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 4:59 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के लखपिया मोड़ के समीप मारपीट करने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इस पथराव में पुलिस बाल-बाल बच गयी. हालांकि, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आपस में मवेशी बांधने को लेकर मारपीट हुई थी. मारपीट की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस गयी थी, लेकिन पुलिस पर ही परिजनों ने हमला बोल दिया.

वाहन पर पथराव भी किया गया. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए विजय शंकर दूबे तथा राहुल दूबे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.