हथियार के साथ अपराधी अतुल मिश्रा गिरफ्तार
भोरे : लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे वांटेड अतुल मिश्रा को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से तीन थानों की पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लगी थी. उसे सोमवार की शाम भोरे से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके ऊपर भोरे, विजयीपुर और कटेया थानाें में […]
भोरे : लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे वांटेड अतुल मिश्रा को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से तीन थानों की पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लगी थी. उसे सोमवार की शाम भोरे से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके ऊपर भोरे, विजयीपुर और कटेया थानाें में लूट, लूट के दौरान हत्या, आर्म्स एक्ट, शराब की तस्करी के मामले दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
सोमवार की शाम भोरे के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को मुखबिरों से सूचना मिली कि अतुल मिश्रा क्षेत्र में देखा गया है. वह अपने एक साथी से मिलने जानेवाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कोरेयां-महरादेउर रोड पर अपना जाल बिछाया और उसे दबोच लिया. पुलिस को उसके पास से एक लोडेड पिस्तौल और एक मोबाइल फोन भी मिला है.
पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बता दें कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार के पास आचार्य रविप्रकाश तिवारी की हत्या लूटपाट के दौरान कर दी गयी थी. इस मामले की प्राथमिकी विजयीपुर थाने में दर्ज की गयी थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना में शामिल राजन गोंड, अभिषेक राय, खुशबुद्दीन मियां, सुनील सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस को दिये बयान में चारों ने बताया था कि घटना को भोरे के अतुल मिश्रा और पंकज सिंह के कहने पर अंजाम दिया गया था. घटना के बाद हम चारों लोग अपने-अपने घर चले गये तथा पंकज सिंह एवं अतुल मिश्रा गाड़ी एवं मोबाइल फोन लेकर यूपी में चले गये.
वहीं इस घटना से पूर्व भी अतुल मिश्रा ने विजयीपुर में हथियार का भय दिखा कर बाइक लूटी थी, जिसकी प्राथमिकी विजयीपुर में थाने दर्ज है. इसके अलावा भोरे में अवैध शराब की तस्करी के मामले में भी पुलिस को तलाश थी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह बताया कि बरामद मोबाइल की सीडीआर खंगाली जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि अतुल मिश्रा का संबंध और किससे-किससे था.