पिता-पुत्र को लगी गोली दुस्साहस. सरेया पहाड़ में पंचायती के दौरान दो गुटों में फायरिंग

गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में पुरानी रंजिश में पंचायती के दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गये. फायरिंग के बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसमें सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:12 AM

गोपालगंज : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में पुरानी रंजिश में पंचायती के दौरान दो गुटों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें पिता-पुत्र घायल हो गये. फायरिंग के बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इसमें सात लोग घायल हो गये. सभी घायलों को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल में भर्ती बनारस यादव इनके पुत्र हरेंद्र यादव को गोली लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, कपिलदेव यादव तथा पप्पू यादव समेत अन्य लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घायल बनारस यादव ने आरोप लगाया कि एक दिन पूर्व स्थानीय पैक्स अध्यक्ष ने अपने पास बनारस यादव को बुलाया था, लेकिन बनारस यादव न तो उनके पास पहुंचे और न ही उनकी बात मानी. इसके बाद गाली-गलौज की गयी.

बुधवार की सुबह में बनारस यादव के घर पर पंचायती के लिए पांच-छह लोग पहुंचे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग का विरोध करने पर तलवार और अन्य धारदार हथियार से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से गौतम पांडेय, मुनमुन पांडेय, पिंटू, चिंटू ने भी फायरिंग करने व हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है.

एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
थाने का सरकारी नंबर बंद रहने से हुई परेशानी
घटना के बाद सिधवलिया थाने में पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना देने की कोशिश की, लेकिन थाने का सरकारी नंबर बंद मिला. सदर अस्पताल में पहुंचे घायलों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version