ट्रैक्टर ने बाइक को रौंदा, एक की मौत
गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बसौनापुर बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. घटना के दौरान अफरातफरी मच गयी. दोनों को मृत समझ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर, घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल था. मौके पर एक […]
गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के बसौनापुर बाजार के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया. घटना के दौरान अफरातफरी मच गयी. दोनों को मृत समझ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इधर, घटनास्थल पर एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि गंभीर रूप से घायल था. मौके पर एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने उसे जिंदा देख इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त किया है, जबकि ट्रैक्टर चालक लेकर भागने में सफल रहा.
गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान के रहनेवाले अवध साह (40 वर्ष) सुरेश साह के साथ गुरुवार की शाम सब्जी लाने बसौनापुर बाजार जा रहे थे.
मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें अवध साह की मौके पर ही हो गयी थी, जबकि सुरेश सोनार की स्थिति गंभीर बनी है. ग्रामीणों ने बताया कि अवध विदेश में रहता था. दुर्गापूजा और छठ के लिए घर आया था.