बेटे की शादी के लिए लड़की देख लौट रहे पिता की मौत
गोपालगंज : सोनपुर से शादी के लिए दुल्हन देख कर लौट रहे लड़के के पिता की जहां सड़क हादसे में मौत हो गयी, वहीं छह अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप साइकिल सवार […]
गोपालगंज : सोनपुर से शादी के लिए दुल्हन देख कर लौट रहे लड़के के पिता की जहां सड़क हादसे में मौत हो गयी, वहीं छह अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के समीप साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गयी.
आसपास के लोगों ने बोलेरो में सवार लोगों को बाहर निकाला. घटना की सूचना कुचायकोट पुलिस को दी गयी. लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए सभी घायलों को निकाल कर सदर अस्पताल के लिए भेजा, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के विजयनगर के निवासी राजेश कुमार चौधरी के बेटे की शादी के लिए दुल्हन देखने सोनपुर गये थे. लौटने के दौरान गुरुवार की दोपहर हादसा हुआ,
जिसमें राजेश कुमार चौधरी (55 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उनका बेटा मुनीलाल चौधरी, राकेश यादव, शौकत अली, ब्रजेश यादव, अमरेश यादव, बैतुल्लाह समेत छह अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को उसके बेटे को सौंप दिया. उधर घटना की सूचना जब मृतक के परिजनों को मिली, तो वे यूपी से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे.