हरियाणा से लायी जा रही 230 पेटी शराब बरामद

कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी बैरियर पर मारा छापा ट्रक से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी शराब की खेप कुचायकोट : हरियाणा से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. ट्रक में लदी 230 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:00 AM

कुचायकोट थाने की पुलिस ने बलथरी बैरियर पर मारा छापा

ट्रक से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही थी शराब की खेप
कुचायकोट : हरियाणा से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है.
ट्रक में लदी 230 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के देवानंद गांव का निवासी संतोष पासवान बताया गया. पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है. शराब की खेप किसकी थी, माफिया कौन था, इसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शराब से भरा ट्रक मुजफ्फरपुर जाने की गुप्त सूचना मिली.
पुलिस टीम के साथ बलथरी बैरियर के पास छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एनएच किनारे खड़े ट्रक को जब्त कर लिया गया. ट्रक से 750 एमएल की 1200 बोतल, 375 एमएल की 2400 तथा 180 एमएल की 720 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. हरियाणा के नंबर के ट्रक को पुलिस ने जब्त कर शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version