बीडीओ सुनेंगे आज से सदस्यों का पक्ष

भोरे : भोरे व्यापार मंडल के चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद स्थगित हुए चुनाव के नये कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 56 लोगों को नोटिस किया गया है. नोटिस उन लोगों पर किया गया है, जो जिनका नाम स्कैन कर वोटर लिस्ट में शामिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2017 9:15 AM
भोरे : भोरे व्यापार मंडल के चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में हुए फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद स्थगित हुए चुनाव के नये कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 56 लोगों को नोटिस किया गया है.
नोटिस उन लोगों पर किया गया है, जो जिनका नाम स्कैन कर वोटर लिस्ट में शामिल किया गया. साथ ही उन्हें भी नोटिस दिया गया है, जिनका नाम फर्जी तरीके से वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. इस मामले की सुनवाई निर्वाची पदाधिकारी भोरे के कार्यालय में सोमवार से शुरू होगी.
बता दें कि भोरे व्यापार मंडल के चुनाव के लिए जिस मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था उसमें बड़ी ही सफाई से कंप्यूटर द्वारा स्कैन कर 28 नामों को हटा दिया गया था. उसी मतदाता सूची को भोरे से जिला सहकारिता कार्यालय को भेज दिया गया था, जिसकी बिना जांच कराये विभाग ने भोरे के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोनू कुमार को भेज दिया था. इधर, दावा आपत्ति लेने के बाद 10 अगस्त को भोरे प्रखंड कार्यालय में अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया था.
मतदाता सूची प्रकाशन के लगभग डेढ़ माह बाद 26 सितंबर को भोरे प्रखंड के बनकटा जागीरदारी पैक्स अध्यक्ष राघव प्रसाद 2012 और 2017 में जारी की गयी मतदाता सूची से मिलान कराने के बाद शिकायत की थी. इसके बाद प्रभात खबर द्वारा किये गये खुलासे के कारण चुनाव को स्थगित कर दिया गया. हालांकि नये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है.
एक नवंबर को नामांकन एवं 13 नवंबर को मतदात एवं मतगणना की तिथि घोषित की गयी है. इधर, तिथि घोषित होने के बाद बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सोनू कुमार ने वैसे सभी 56 लोगों को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है, जिनके नाम फर्जी तरीके से मतदाता सूची में जोड़े या हटाये गये थे.
इन सभी लोगों के दावा और आपत्ति पर सुनवाई सोमवार से बीडीओ कार्यालय में होगी. सुनवाई के बाद ही नयी सूची को लगाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार से सुनवाई शुरू होगी. दावा आपत्ति के बाद ही अपडेट मतदाता सूची को प्रकाशित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version