पिकअप वैन और बाइक की सीधी भिड़ंत में दो जख्मी
चौगाईं. कोरानसराय-बगेन पथ पर रविवार की देर शाम पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को […]
चौगाईं. कोरानसराय-बगेन पथ पर रविवार की देर शाम पिकअप वैन और बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बक्सर रेफर कर दिया है. कोरानसराय थाना क्षेत्र के कनझरुआ गांव निवासी आदर्श कुमार और उषा देवी बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें आदर्श कुमार एवं उषा देवी घायल हो गयीं.