तीन साल में बदल जायेगी बिहार की तस्वीर : मोदी
गोपालगंज : तीन साल में बिहार की तस्वीर बदल जायेगी. एक साथ सबका विकास होगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को गोपालगंज क्लब में आयोजित समारोह में कहीं. तीन करोड़ रुपये से होने वाले चरित्र निर्माण कला मंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना […]
गोपालगंज : तीन साल में बिहार की तस्वीर बदल जायेगी. एक साथ सबका विकास होगा. ये बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को गोपालगंज क्लब में आयोजित समारोह में कहीं.
तीन करोड़ रुपये से होने वाले चरित्र निर्माण कला मंच के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्का मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे.
वर्ष 2019 तक हर घर में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. दिसंबर, 2017 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी और दिसंबर, 2018 तक हर घर में मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जायेगा.
तीन साल के अंदर हर घर नल का जल उपलब्ध होगा, गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जायेगा और हर गांव-गली में पक्की सड़क का निर्माण किया जायेगा. साथ ही गरीबों को दो रुपये गेहूं और तीन रुपये चावल मिलेगा. सबका साथ-सबका विकास के तहत तीन साल के अंदर गांवों के विकास का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 14 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी मोकामा आयेंगे और छह रेल पुल सहित दर्जनों फोरलेन सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे. केंद्र व राज्य सरकार मिल कर बिहार का विकास कर रही है.
सरकार ने निर्णय लिया है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राशन-केराेसिन के अतिरिक्त अन्य सामान भी बेच सकेंगे. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग लेनेवाले युवाओं को सरकार एक टैबलेट भी उपलब्ध करायेगी. नयी तकनीक से स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर कर सिलेबस पूरा कराया जायेगा. जिले में आयी बाढ़ की त्रासदी में सरकार ने सार्थक पहल की है. 64 हजार परिवारों के खाते में सहायता राशि के तौर पर छह-छह हजार रुपये भेजे गये हैं.
इसके अलावा 71 हजार परिवारों को राशन फूड पैकेट दिया गया है. फसल क्षति का सर्वे हो चुका है, जल्द ही आवंटन भेजा जायेगा. वहीं, विपक्षियों पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर रघुनाथ झा करोड़ों की संपत्ति राजद सुप्रीमो के परिवार में दान नहीं देते, तो वे डिप्टी सीएम नहीं बन पाते.
इस कार्य में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने भी अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर हुए लोग मुहर्रम व दशहरा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सरकार, प्रशासन और जनता ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.