पुलिस ने नहीं दर्ज की अपहरण की प्राथमिकी
गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दो युवकों का अपहरण कर हत्या का प्रयास किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल तो की, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इस मामले में पीड़ित ताज मोहम्मद ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को मुकदमा दाखिल किया. उसने आरोप लगाया है कि गत छह […]
गोपालगंज : भोरे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दो युवकों का अपहरण कर हत्या का प्रयास किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल तो की, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इस मामले में पीड़ित ताज मोहम्मद ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को मुकदमा दाखिल किया. उसने आरोप लगाया है कि गत छह सितंबर को उसका पुत्र शरीफ अंसारी शौच के लिए गया था, तभी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. इसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने में की थी.
उसके बाद गत 25 सितंबर को पीड़ित भतीजा शौच के लिए गया, तो उसका भी अपहरण कर लिया गया. इसी बीच उसका पुत्र बेहोशी हालत में पेट्रोल पंप के पास मिला, जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया. होश में आने के बाद उसने बताया कि समसुद्दीन मियां सहित चार लोग उसको बेहोश कर लेकर जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने देख लिया, तब उसे छोड़ कर फरार हो गये.