22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल राशि के लिए छात्रों ने की तोड़फोड़

गोपालगंज: शुक्रवार को छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और विद्यालय में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए न सिर्फ स्कूल का पठन-पाठन बाधित किया बल्कि कुछ बेंच और कुर्सियां भी तोड़ डालीं. मामला सदर प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल कररिया का है, जहां शुक्रवार को वर्ग 10 के छात्र साइकिल, छात्रवृत्ति, पोशाक […]

गोपालगंज: शुक्रवार को छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और विद्यालय में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए न सिर्फ स्कूल का पठन-पाठन बाधित किया बल्कि कुछ बेंच और कुर्सियां भी तोड़ डालीं. मामला सदर प्रखंड के अपग्रेड हाईस्कूल कररिया का है, जहां शुक्रवार को वर्ग 10 के छात्र साइकिल, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि के लिए उग्र हो गये.
छात्रों का स्पष्ट आरोप था कि वर्ग नौ से 10 में चले आये. डेढ़ वर्षों में उन्हें न तो साइकिल योजना की राशि मिली और न छात्रवृत्ति एवं पोशाक की. जब-जब छात्रों ने राशि की मांग की, हेडमास्टर बहाना बनाते रहे. आखिरकार शुक्रवार को वर्ग 10 के लगभग 70 छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों का उग्र रूप देख शिक्षक विद्यालय से भाग खड़े हुए. दो घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से छात्र शांत हुए. हंगामा करने वालों में पिंकी कुमारी, मनीषा कुमारी, पूनम, कविता, सौरभ, नितेश, छोटू सिंह, शाहिल, रंजन सहित अन्य थे.
क्या है मामला : अपग्रेड हाईस्कूल में छात्रवृत्ति, पोशाक और साइकिल योजना की राशि के लिए तत्कालीन हेडमास्टर सर्वेंद्र सिंह ने विभाग को महज तीन छात्रों की सूची भेजी. विद्यालय की तरफ से विभाग को स्पष्ट किया गया कि 70 में तीन ही छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा है. विभाग द्वारा तीन छात्रों के लिए राशि का आवंटन कर दिया गया. शेष छात्रों को विद्यालय द्वारा सुविधा की राशि मिलने का झूठा आश्वासन दिया जाता रहा. नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार को छात्र भड़क उठे. अहम सवाल यह है कि पूरे एक साल तक 70 छात्रों में तीन ही छात्रों की उपस्थित 75 फीसदी किस प्रकार रही. इसका सीधा अर्थ है कि विद्यालय में शिक्षण कार्य कभी हुआ ही नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें