शराब पार्टी में युवक को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार की देर रात शराब पार्टी में एक युवक को गोली मार दी गयी. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया पुलिस ने घायल अवधेश राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 9:09 AM
गोपालगंज : गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव में शुक्रवार की देर रात शराब पार्टी में एक युवक को गोली मार दी गयी. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच रेफर कर दिया
पुलिस ने घायल अवधेश राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सोनहुला निवासी अवधेश राय ने पुलिस को बताया कि वह रामानंद के साथ पार्टी में गया था. वहां शराब पीने के दौरान अधिक डोज लेने को लेकर रामानंद गाली-गलौज करने लगा. इसका विरोध करने पर रामानंद और प्रदीप ने अवधेश को गोली मार दी. इसके बाद सभी फरार हो गये.
डीएसपी विभाष कुमार ने बताया कि घायल युवक ने बयान में चार लोगों का नाम दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए गोपालपुर थाने को सौंपा गया है. इस मामले में गोपालपुर पुलिस ने सोनहुला गांव से आरोपित रामानंद राय और उनकी पत्नी गायत्री देवी को गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात के बाद पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. गोली मारनेवाले प्रदीप के पास हथियार कहां से पहुंचा, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने पार्टी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
बिहार में शराबबंदी के बाद यूपी के सीमावर्ती इलाके में खुलेआम शराब की खेप पहुंच रही है. रामानंद के यहां पार्टी में अंग्रेजी शराब यूपी से ही लायी गयी थी. स्थानीय पुलिस को शराब तस्करी की भनक भी नहीं लग रही है. वहीं, पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.
भोरे (गोपालगंज) : यूपी के देवरिया जिले के सरौरा में मंदिर की जमीन पर पेट्रोल पंप के निर्माण को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सात लोग घायल हो गये. मृतकों में इंद्रजीत कुशवाहा (22 वर्ष), सत्यप्रकाश और रामप्रवेश शामिल हैं, जबकि विजय राजभर, संजय चौहान, भागीरथी और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हैं.

Next Article

Exit mobile version