महिला को ससुराल वालों ने जला कर मार डाला

पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को किया बरामद छह पर प्राथमिकी सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिधवलिया बाजार में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को जला कर मार दिया. वारदात के बाद आरोपितों ने शव को गांव के कब्रिस्तान में फेंक दिया. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 10:09 AM
पुलिस ने कब्रिस्तान से शव को किया बरामद
छह पर प्राथमिकी
सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिधवलिया बाजार में दहेज के लिए ससुराल वालों ने बहू को जला कर मार दिया. वारदात के बाद आरोपितों ने शव को गांव के कब्रिस्तान में फेंक दिया. रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद किया. मृतक महिला सिधवलिया बाजार निवासी मनोज साह की पत्नी विनीता उर्फ बिट्टू देवी थी.
उसकी शादी दो साल पहले हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के तेलमापुर निवासी गौतम महतो की पुत्री को भगा कर दिल्ली ले गया था, जहां दोनों ने प्रेम-प्रसंग में शादी कर ली. शादी के बाद से दहेज में दो कट्ठा जमीन और बाइक की मांग को लेकर ससुराल वालों ने बहू को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. शनिवार की रात घर में आग लगा कर उसकी हत्या कर दी गयी.
पुलिस से बचने के लिए आरोपितों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने आरोपितों की कोशिश को नाकाम कर दिया. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या के इस मामले में मृतका की मां फूलकुमारी देवी के बयान पर पुलिस ने छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.
इनमें मृतका के पति मनोज साह, भैंसुर दुर्गा साह, संजय साह, देवर राजू साह, मनोज साह की पहली पत्नी किरण देवी, सास और बहनोई को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वारदात के बाद से सभी आरोपित फरार हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दूसरी पत्नी थी विनीता : विनीता उर्फ बिट्टू देवी सिधवलिया बाजार निवासी मनोज साह की दूसरी पत्नी थी. मनोज साह ने झांसे में लेकर प्रेम-प्रसंग किया और फिर उससे शादी की.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि संपत्ति हड़पने के लिए और शादी के बाद हत्या करने के लिए प्रेम-प्रसंग का नाटक कर शादी मनोज साह ने की थी. पहली पत्नी किरण देवी पर भी हत्या में साजिश करने का आरोप है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मामले में आरोपितों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version