दहेज में बोलेरो व पांच लाख नहीं देने पर बहू की हत्या

गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में दहेज में बोलेरो व पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. बाबुलाल प्रसाद उर्फ बाबुलाल सिंह की पुत्री इंदू देवी की शादी हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश टोला बड़ा कोईरौली निवासी सुनील भगत से 28 मई को हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 10:42 AM
गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में दहेज में बोलेरो व पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. बाबुलाल प्रसाद उर्फ बाबुलाल सिंह की पुत्री इंदू देवी की शादी हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश टोला बड़ा कोईरौली निवासी सुनील भगत से 28 मई को हुई थी.
कुछ दिन अच्छा संबंध रहने के बाद ससुराल वालों ने महिला के मायके वालों से दहेज में बोलेरो व पांच लाख रुपये की मांग की. जब मायके वाले दहेज की रकम नहीं जुटा पाये, तब गत 30 सितंबर को गला दबा कर बहू की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद ससुराल वालों ने उसके शव को कुएं में फेंक दिया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी कि आपकी लड़की की तबीयत खराब है.
मृतका के पिता जब उसकी ससुराल पहुंचे, तब कुएं में शव मिला. जब शव को बाहर निकाला गया, तब उसके गले पर निशान था. पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि वह चार महीने की गर्भवती थी. उसके बाद पीड़ित पिता ने कोर्ट में दामाद सुनील भगत समेत छह लोगों पर मुकदमा दायर कराया है.
बेटा नहीं जनने पर पत्नी की हत्या : विजयीपुर थाना क्षेत्र के विलउआ गांव में बेटा नहीं जनने पर पत्नी की हत्या कर पति ने दूसरी शादी रचा ली.
इस मामले को लेकर विजयीपुर थाना क्षेत्र के रामाकांत शर्मा ने कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. कहा गया है कि उनकी पुत्री ज्ञांती देवी की शादी वर्ष 2016 में विलउआ गांव के राजू शर्मा से हुई थी. शादी के बाद महिला को दो पुत्री पैदा हुई.
बेटा नहीं जनने पर पति व ससुरालवालों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दामाद ने सीवान जिले की एक लड़की से दूसरी शादी रचा ली. पिता ने मुकदमा दायर कर न्याय की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version