दीपों से जगमग होंगे गांव-शहर

गोपालगंज : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को मनाया जायेगा. जिले में पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान घर और प्रतिष्ठान को रोशनी से नहलाने की लोगों ने तैयारियां कर ली हैं. गांव से शहर तक गुरुवार की शाम दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा. बुधवार को घरों में पारंपरिक रोशनी के लिए लोग दीये की खरीदारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 10:07 AM
गोपालगंज : प्रकाश पर्व दीपावली गुरुवार को मनाया जायेगा. जिले में पांच दिवसीय दीपोत्सव के दौरान घर और प्रतिष्ठान को रोशनी से नहलाने की लोगों ने तैयारियां कर ली हैं. गांव से शहर तक गुरुवार की शाम दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगा. बुधवार को घरों में पारंपरिक रोशनी के लिए लोग दीये की खरीदारी में जहां जुटे थे, वहीं झालर, लड़ियां, बल्ब तथा अन्य लाइट की खरीदारी में लोग लगे हुए हैं.
पर्व पर दीप जलाने को लेकर सबसे अधिक रुझान रूई की बत्तियों की खरीदारी पर है. बाजारों में बुधवार को सुबह 10 बजे से देर शाम तक भीड़ उमड़ी रही. अध्यात्म और परंपरा के बीच साल भर से छाये अंधेरे को दूर भगाने के इस प्रयास में सभी बेचैन हैं. सबकी एक ही कामना है, दीपावली के उजाले के साथ उनकी जिंदगी में भी उजाला आ जाये.
अस्पतालों के पास न फोड़ें पटाखे
गोपालगंज. प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारी में सभीलोग लगे हैं. लोगों की खुशियां परवान पर है. ज्यादा-से-ज्यादा उजाला हो और पटाखे फोड़े जाएं, इसकी होड़ मची है.
पटाखा फोड़ते समय मरीजों का ख्याल रखें. खास कर अस्पताल के पास पटाखा न फोड़ें. आपकी आतिशबाजी किसी मरीज की जान ले सकती है या उसकी बीमारी बढ़ा सकती है. पटाखा छोड़ने के समय बच्चों की भीड़ जमा हो जाती है, यहां उनका भी ख्याल रखें. आपके घर में भी वृद्ध और दिल के मरीज हो सकते हैं. इनकी सेहत का भी ख्याल रखें.

Next Article

Exit mobile version