युवक की गोरखपुर में ट्रेन से गिर मौत

मृत युवक ब्रम्हाईन गांव का था निवासी, गुजरात में करता था ठेकेदारी उचकागांव : ब्रम्हाईन गांव के एक युवक की मौत गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण हो गयी. मृत युवक गुजरात के जामनगर से अपने मित्रों के साथ छठपूजा में शामिल होने के लिए घर आ रहा था. परिजन शव लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 2:25 AM

मृत युवक ब्रम्हाईन गांव का था निवासी, गुजरात में करता था ठेकेदारी

उचकागांव : ब्रम्हाईन गांव के एक युवक की मौत गोरखपुर स्टेशन पर ट्रेन से गिरने के कारण हो गयी. मृत युवक गुजरात के जामनगर से अपने मित्रों के साथ छठपूजा में शामिल होने के लिए घर आ रहा था. परिजन शव लाने के लिए गोरखपुर रवाना हो गये हैं. शिवजी शर्मा का पुत्र पप्पू शर्मा गुजरात के जामनगर स्थित रिलायंस रिफाइनरी में ठेकेदारी करता था.
वह अपने कुछ साथियों के साथ छठ महापर्व मनाने घर आ रहा था. इसी दौरान गोरखपुर में ट्रेन बदलने के क्रम में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. सूचना मिलने पर उसकी पत्नी प्रेमशीला देवी, बड़े बेटे मिथुन (13), बेटी गोल्डी कुमारी (11), छोटे बेटे गुलशन कुमार (8), सनी (4) और माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version