डीएसपी के आदेश पर भारी पड़ रहा मुंशी

सनहा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे वकील... गोपालगंज : डीएसपी मुख्यालय के आदेश पर नगर थाने का मुंशी भारी पड़ रहा है. सनहा दर्ज कराने के लिए डीएसपी ने नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार को आदेश दिया. इंस्पेक्टर ने आवेदक अधिवक्ता ब्रजेश तिवारी को थाना बुलाया. उन्होंने उनके दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 4:24 AM

सनहा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे वकील

गोपालगंज : डीएसपी मुख्यालय के आदेश पर नगर थाने का मुंशी भारी पड़ रहा है. सनहा दर्ज कराने के लिए डीएसपी ने नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार को आदेश दिया. इंस्पेक्टर ने आवेदक अधिवक्ता ब्रजेश तिवारी को थाना बुलाया. उन्होंने उनके दिये गये आवेदन पर सनहा दर्ज करने के लिए आदेशित करते हुए मुंशी के पास भेज दिया. मुंशी वकील साहब से नजराना मांगने लगा. जैसे ही वकील साहब ने इन्कार किया कि मुंशी ने स्पष्ट कर दिया कि सनहा दर्ज नहीं होगा.
इंस्पेक्टर के पास जाकर पासपोर्ट गुम होने की सनहा नहीं दर्ज किये जाने की बात कही. आवेदन को इंस्पेक्टर पॉकेट में रख लिये और सनहा दर्ज नहीं हुआ. इसकी शिकायत पुलिस कप्तान मृत्युंजय कुमार चौधरी से अधिवक्ता ने दूरभाष पर करते हुए कार्रवाई की अपील की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. हुआ यह कि नगर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के शिव कुमार का पासपोर्ट गोपालगंज शहर में खो गया. काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिला तो वह वकील तथा सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजेश तिवारी के पास पहुंच गया. वकील साहब सनहा दर्ज कराने थाना पहुंच गये. जब थाना पहुंचे तो उन्हें पुलिस के वर्दी का एहसास होने लगा. थाने से सनहा दर्ज करने से इन्कार कर दिया गया.
उसके बाद डीएसपी के पास पहुंचे, जहां से उन्हें आदेशित किया गया. उसके बाद भी सनहा दर्ज नहीं हो सका है. उधर, डीएसपी विभाष कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस मामले की जांच कर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.