आज से जमा होंगे राशन कार्ड के आवेदन

गोपालगंज : अब सभी प्रखंड मुख्यालयों में नया राशन कार्ड बनाने का आवेदन जमा किया जायेगा. यह कार्य शनिवार 28 अक्तूबर से शुरू होगा. पूर्व में नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर अनुमंडल स्तर पर आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन जमा किये जाते थे. अनुमंडलीय आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की अधिक भीड़ को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2017 3:11 AM

गोपालगंज : अब सभी प्रखंड मुख्यालयों में नया राशन कार्ड बनाने का आवेदन जमा किया जायेगा. यह कार्य शनिवार 28 अक्तूबर से शुरू होगा. पूर्व में नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर अनुमंडल स्तर पर आरटीपीएस के माध्यम से आवेदन जमा किये जाते थे. अनुमंडलीय आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की अधिक भीड़ को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में नया राशन कार्ड बनाये जाने को लेकर आवेदन जमा करने का निर्देश निर्गत किया है.

आदेश निर्गत होने के साथ ही सभी अनुमंडलीय आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने का कार्य बंद कर दिया गया है. उधर, एक ओर जहां अनुमंडल में आवेदन जमा करने का कार्य ठप हो गया, वहीं प्रखंड में आवेदन जमा करने का कार्य शुरू नहीं हो सका था. इसका एक मात्र कारण था बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी पटना से जिले को सॉफ्टवेयर प्राप्त नहीं होना. लगभग 40 दिनों के बाद बीपीएसएम के द्वारा नया राशन कार्ड आवेदन जमा करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर जिला मुख्यालय को भेजा गया,

जो गत 25 अक्तूबर को प्राप्त हुआ. सॉफ्टवेयर प्राप्त होने के साथ ही सभी प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर के सिस्टम में इंस्टॉल किया गया है. अब 28 अक्तूबर से सभी प्रखंड मुख्यालयों में नया राशन कार्ड बनाने के आवेदन जमा किये जायेंगे. यहां नया राशन कार्ड बनावाने के लिए सभी प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आवेदन जमा होंगे. सरकारी छुट्टी और रविवार को आवेदन जमा नहीं होंगे.

लगेंगे ये कागजात
कार्डधारी का परिचय पत्र
राशन कार्ड के सभी लाभुकों
की संयुक्त फोटो
कार्डधारी का शपथपत्र
बैंक पासबुक की छायाप्रति
आधार कार्ड की छायाप्रति
क्या कहते हैं अधिकारी
नया राशन कार्ड जमा किये जाने को लेकर विभाग से सॉफ्टवेयर प्राप्त हो चुका है. उसे आरटीपीएस के सिस्टम में इंस्टॉल भी कर दिया गया है. 28 अक्तूबर से सभी प्रखंडों नया राशन कार्ड के लिए आवेदन प्राप्त किया जायेगा. इसको लेकर कार्यपालक सहायकों को प्रशिक्षित भी कर दिया गया है.
ब्रह्मदेव साह, आईटी मैनेजर, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version